Best Essential SEO Tips For Boost Traffic

Best Essential SEO Tips For Boost Traffic

Best SEO tips in Hindi

दोस्तो आज हम बात करेंगे की अपनी post की rank को बेहतर केसे बना सकते है| तो इसके लिये सबसे ज्यादा भूमिका SEO की ही होती है| तो आज हम इसी topic पर बात करेंगे की अपनी website का बेहतर SEO केसे करे|

  • Create Original And Unique Content
  • Generate Keywords Around Your Content
  • Add Searchable Title And Meta description
  • Add Featured Snippets In You Post
  • Use Google Schema
  • Increase Your Post Length
  • Generate More Backlinks From High Authority Websites
  • Fix Your Page Speed Issue
  • Check Your Competitive Content
  • Update Your Post In A time Duration
  • Continue Check Google Policy
  • Keep Continue To Learn SEO

1. Create Original And Unique Content

दोस्तो जेसा की आपको पता होगा कि google अपर आपको किसी भी एक topic लाखो content मिल जाएंगे तो उन सभी content को fight करके अपने content को top पर लाना काफी मुश्किल हो जाता है। तो इसके लिए हम कुछ बातों को ध्यान रखना पड़ता है सबसे पेहले हमे ये जानने कि कोशिस करनी चाहिए कि users उस topic के बारे मे क्या जानना चाहते है तथा उसी से related अधिक से अधिक जानकारी हमे उस content मे add करने कि कोशिस करनी चाहिए।

2. Generate Keywords Around Your Content

जैसा की हम सब जानते है की एक post को रेंक करवाने मे keywords का कितना बड़ा role होता है । तो सबसे पहले हमे google पर most valuable keywords को search करना चाहिए जो की हमारे post से related हो । 

3. Add Searchable Title And Meta description

किसी भी पोस्ट को Rank करवाने के लिए उसके Titles और Meta Description  को बहुत ही आसान और सही ढंग से लिखना बहुत ही जरूरी होता है  क्योंकि जब भी हम कोई चीज गूगल पर सर्च करते हैं तो वह हमें Meta Description और Titles से ही अपने Keyword को मैच करवाता है | अगर हम अपनी Post से Related सभी जानकारी संक्षिप्त रूप में Meta Description में डाल देते हैं तो यह हमारे Post Ranking के लिए बहुत ही अच्छा Role play करता है |

4. Add Featured Snippets In You Post

अगर आप Featured Snippets के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि जब भी हम  गूगल पर कुछ सर्च करते हैं | तो Top पर जो हमें List Format में जो Text दिखाई देते हैं उन्हें Featured Snippets कहते हैं यह मुख्यतः हमें यह जानकारी Post में Use की गए Heading से प्राप्त होती हैं | तो हमें Post में अधिक से अधिक Heading का यूज करना चाहिए| जिससे कि गूगल को हमारा Featured Snippets मिल सके|

Featured Snippets
Featured Snippets

5. Use Google Schema

गूगल schema किसी भी पोस्ट के लिए बहुत ही जरूरी file होती है या गूगल को यह बताने के लिए सक्षम करता है कि यह पोस्ट किस संबंध में लिखी गई है गूगल schema की मदद से यह जानने का प्रयत्न करता है कि यह पोस्ट याआर्टिकल किस संबंध में है | कई बार हम गूगल पर प्रोडक्ट को सर्च करते हैं तो हमें top में एक प्रोडक्ट की list show कराई जाती है वास्तव में यह list google schema द्वारा ही संभव हो पाती हैं | 

या फिर जब भी हम गूगल पर कोई जॉब सर्च करते हैं तो गूगल हमें एक विशेष फॉर्मेट में जॉब्स के लिस्ट provide कराता है  यह लिस्ट भी गूगल schema द्वारा ही संभव हो पाती हैं

schema फाइल वस्तुत: कोडिंग फाइल होती है जिसमें गूगल कई parameters मौजूद होते हैं जिसमें हमें उस सभी parameters  को सही जानकारी प्रदान करनी होती है जिससे कि गूगल को हमारी पोस्ट को  पहचानने में आसानी हो और हमारी पोस्ट RANK कराने में आसानी हो 

6. Increase Your Post Length

दोस्तों अगर आप WordPress का Use  करते हैं तो आपको पता होगा कि सभी plugins  में अपना एक text limite  का पैरामीटर सेट होता है जिससे कि हमें यह पता चलता है कि हमें पोस्ट कितने words की लिखनी है  सभी plugins मैं पोस्ट की text length  कम से कम 500 से 700 के आसपास होती हैं |  तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए | की हमें पोस्ट की text length अधिक से अधिक रखनी चाहिए और हमारे keyword को टारगेट कर अधिक से अधिक जानकारी users तक पहुंचाने चाहिए | क्योंकि दोस्तों गूगल उन्हीं posts को Topपर लाने की कोशिश करता है जो यूजर्स को अधिक जानकारी प्रदान  करवाता है |

7. Generate More Backlinks From High Authority Websites

किसी भी वेबसाइट के SEO के लिए backlinks का सबसे बड़ा योगदान होता है अगर यह backlinks high authority वेबसाइट से प्राप्त हो तो SEO के chance काफी हद तक बढ़ जाते हैं तो दोस्तों हमें रोज ही किसी ना किसी वेबसाइट से अधिक से अधिक backlinks प्राप्त करने की कोशिश  करते रहना चाहिए|  और दोस्तों अगर backlinks किसी भी high authority website से ना होकर किसी भी low category की website से प्राप्त हो तो यह हमारी वेबसाइट की ranking को भी गिरा सकती है तो इस बात का ध्यान रखें हमें केवल high authority website से ही backlinks प्राप्त करने चाहिए

8. Fix Your Page Issue

दोस्तों अगर आपके की website के किसी भी page या फिर post में कोई Error या फिर issue आ रहा है तो यह आपके SEO के लिए घातक सिद्ध हो सकता है | तो आपको अपनी Websiteको हफ्ते या दो-तीन दिन में एक बार Check कर लेना चाहिए कि इसमें कोई Issue या error तो नहीं है|  किसी भी तरह के Error या issue की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपGoogle Search Console का use कर सकते हैं उसमें दोस्तों आपको Website का analytics और उसमें आ रहे Error के बारे में जानकारी मिल जाएगी 

9. Check Your Competitive Content

दोस्तों जिस Topic पर आप अपनी Post लिखना चाहते हैं गूगल पर सर्च करके एक बार उस Topic के बारे में एक दो पोस्ट को आप analyze  कर लें इससे आपको उस Topic से संबंधित कुछ अधिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिसे कि आप अपने पोस्ट में mansion कर सकते हो | और आपको यह भी  जानने का प्रयत्न करना चाहिए कि उस Topic के संबंध में आप Users को कुछ नया दे सकते हैं या नहीं |  क्योंकि दोस्तों गूगल पर किसी एक Topic को लेकर आपको हजारों Content देखने को मिल जाएंगे अगर आप अपने content में कुछ unique  ऐड करते हैं तो गूगल को आपकी पोस्ट Fatch करने में आसानी होगी | क्योंकि google हमेशा umique को ही top पर लाने की कोशिश करता है|

10. Update Your Post In A time Duration

दोस्तों जिस Topic पर हम पोस्ट लिखते हैं  गूगल पर न जाने उसी Topic  से संबंधित कितने content रोज  Publish  होते हैं| जिससे कि हमारा Content नीचे दबता जाता है, इसे हमें Top पर लाने के लिए इसमें निरंतर  Update करते रहना चाहिए क्योंकि जब भी हम कोई नई चीज Post में ऐड करते हैं| तो गूगल उसे दोबारा Crowl करता है  जिससे इसके Top पर आने के Chance बढ़ जाते हैं  साथ ही  हमारे Content की Size बढ़ती जाती हैं| और हमारा User Experience भी अच्छा बना रहता है|

11. Continue Check Google Policy

दोस्तों जैसा कि हम देखते आ रहे हैं गूगल ने शुरू से लेकर  अब तक अपने आपको काफी advanced बना लिया है इसका प्रमुख कारण इस में किए गए निरंतर Updates से हैं  गूगल समय-समय पर अपने Updates के हिसाब से policy change करता रहता है  तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गूगल की Policy से निरंतर अपने आप को Update रखें और Post  लिखते समय गूगल के समस्त Parameters  का ध्यान रखें जिससे कि गूगल को यह जानने में आसानी होगी यह Post  किस संबंध में है और किस तरह के User इसे Access कर सकते हैं

12. Keep Continue To Learn SEO

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SEO  को हम कभी भी एक बार में नहीं सीख सकते इसके लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहना होगा|  क्योंकि दोस्तों SEO किसी भी एक चीज पर आश्रित नहीं होता है | इसके लिए हमें बहुत सारे Experience और गूगल के सभी parameter  के बारे में जानने की जरूरत होती है | इसमें आपको Backlinks की Knowledge, Google Schema की knowledge और Plugins संबंधी जानकारी का होना भी बहुत ही आवश्यक है |

तो SEO के संबंध में रोज ही कुछ नया जानने का प्रयत्न करें जिससे कि  आपकी जानकारी में इजाफा हो सके और आप Advance Level के SEO Expert बन सके|

Learn More About Essential SEO Tips

अगर आपको SEO से संबन्धित और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे दिये गए links पर contact कर सकते है

Contact Us

You may also like