Table of Contents
Start a Job Portal Website
आजकल के इस Digital दौर में हर कोई ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना चाहता है जिसके लिए सबसे अच्छा साधन है YouTube और दूसरा सबसे अच्छा साधन है Google Blog. इन दोनों में अंतर सिर्फ इतना सा है कि हमें यूट्यूब के अंदर वीडियो अपलोड करना होता है और गूगल ब्लॉक के अंदर हमें Article या Post Publish करनी होती है. दोनों ही ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छे साधन है. लेकिन दोस्तों YouTube या Blog Start करने से पहले हर किसी के मन में यह प्रश्न जरूर होता है कि वह किस Topic के ऊपर अपना Channel या वेबसाइट Start करें.
अगर Topic की बात करें तो आजकल सबसे Trend में जो Topic चल रहा है वह Job Portal Website या Job News Channel. क्योंकि दोस्तों जॉब से रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश करने के लिए हमें रोज ही नए-नए टॉपिक्स मिल जाते हैं. और हम किसी भी ऑफिशियल Job Wesite से डाटा कलेक्ट कर अपनी वेबसाइट में डाल सकते हैं और अच्छा खासा Treffic Gain कर सकते हैं.
Popular Job Website In India
अगर इंडिया की बात करें तो इंडिया की सबसे पॉपुलर Job Website freejobalert.com और sarkariresult.com. सिर्फ गूगल ऐडसेंस की सहायता से लाखों रुपए कमाती है और Third Party Ads की सहायता से इन वेबसाइटों की Earning कई गुना बढ़ जाती है, अगर आप भी ऐसी ही कोई Job Website बनाकर Online माध्यम से Side Income कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे बहुत ही आसान तरीके जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी जॉब वेबसाइट का सेटअप कर सकते हैं.
तो किसी भी तरह का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Theme Select करनी होती है जो Adsense Friendly होने के साथ-साथ फास्ट स्पीड भी होनी चाहिए साथ ही उसका यूजर इंटरफेस अच्छा होना चाहिए. अगर Fast Speed की बात करें तो सबसे अच्छी Theme यहां पर Generate Press मानी जाती हैं. और User Interface की बात करें तो मैं आपको बताऊंगा किस तरीके से आप एक क्लीन और अच्छा User Freindly Interfac तैयार कर सकते हैं जो आपके यूजर्स को अट्रैक्ट करें.
तो आपने देखा होगा freejobalert.com और sarkariresult.com जैसी वेबसाइट अपने होमपेज पर ही सारी लेटेस्ट जानकारी प्रदान करती है जहां से यूजर अपनी मनचाही जॉब को देख सकता है और उसे कोई भी जॉब सर्च करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ती तो वैसा ही इंटरफ़ेस आज मैं आपको बना कर दिखाने वाला हूं वह भी Generate Press Theme के फ्री वर्जन के अंदर.
Website PreviewHow To Setup Job Portal Website
- गूगल पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Hosting और Domain का होना अनिवार्य है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि होस्टिंग आपके डाटा को ऑनलाइन सर्वर पर Save रखता है और डोमेन आपके डाटा को Access करने के लिए एक Web Address होता है.
- अब आपको अपनी होस्टिंग के अंदर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना होगा और Generete Press Theme को इंस्टॉल कर ले.
- 3 इंस्टॉल करने के बाद आपको Theme Editor पर क्लिक करें
- यहां आपको दाई तरफ index.php का एक Option नजर आएगा उस पर क्लिक करें
- अब index.php के अंदर का सारा Code remove कर नीचे दिए गए Script को उस में Add करें और Save करें
<?php /** * The main template file. * * This is the most generic template file in a WordPress theme * and one of the two required files for a theme (the other being style.css). * It is used to display a page when nothing more specific matches a query. * E.g., it puts together the home page when no home.php file exists. * Learn more: http://codex.wordpress.org/Template_Hierarchy * * @package GeneratePress */if ( ! defined( ‘ABSPATH’ ) ) { exit; // Exit if accessed directly. }get_header(); ?> <style> .btn-v{background: #ffeb3b;border: 1px solid;padding: 0px 10px;float: right;}</style><div <?php generate_do_attr( ‘content’ ); ?>> <main <?php generate_do_attr( ‘main’ ); ?>> <div class=”sidebar”> <div class=”widget hm2″> <table> <tr> <th>Latest News</th> <th>Shayari</th> </tr> <tr style=”background:#fff;”> <td> <ul> <?php $recently_updated_posts = new WP_Query( array( ‘post_type’ => ‘post’,’posts_per_page’ => ’15’,’orderby’ => ‘modified’,’no_found_rows’ => ‘true’, ‘category_name’ => ‘news’, ) ); if ( $recently_updated_posts->have_posts() ) : while( $recently_updated_posts->have_posts() ) : $recently_updated_posts->the_post(); ?> <li><a href=”<?php the_permalink() ?>”target=”_blank”><?php the_title(); ?></a></li> <?php endwhile; ?><?php wp_reset_postdata(); ?><?php endif; ?> </ul> <div class=”btn-v”><a href=”https://www.boystatus.com/news/”>View More.</a></div> </td> <td> <ul> <?php $recently_updated_posts = new WP_Query( array( ‘post_type’ => ‘post’,’posts_per_page’ => ’15’,’orderby’ => ‘modified’,’no_found_rows’ => ‘true’, ‘category_name’ => ‘shayari’, ) ); if ( $recently_updated_posts->have_posts() ) : while( $recently_updated_posts->have_posts() ) : $recently_updated_posts->the_post(); ?> <li><a href=”<?php the_permalink() ?>”target=”_blank”><?php the_title(); ?></a></li> <?php endwhile; ?><?php wp_reset_postdata(); ?><?php endif; ?> </ul> <div class=”btn-v”><a href=”https://www.boystatus.com/shayari/”>View More.</a></div> </td> </tr> </table> </div> </div></main> </div> <?php generate_construct_sidebars(); get_footer(); |
- अब आप इस Script में थोड़ा बहुत Correction कर अपने हिसाब से Category Create कर सकते हैं
- नीचे दिए गए तरीके से आप Script में Correction कर सकते हैं
इस तरीके से आप अपनी वेबसाइट के होम पेज पर कई सारे Box बना सकते हैं और उन पर आप अपनी इच्छा अनुसार Category भी Add कर सकते हो. और आप अपनी वेबसाइट के होम पेज पर ही यूजर को कई सारी जानकारी उपलब्ध करा सकते हो जिससे कि आपका यूजर इंटरफेस भी अच्छा रहे.
सारी सेटिंग्स करने के बाद आप अपने वेबसाइट के होम पेज को एक बार चेक कर लेवे अगर सारी चीजें सही से Work कर रही हैं तो मतलब आपकी जो वेबसाइट है वह Complete हैं और अगर आपको किसी भी प्रकार का एरर नजर आता है तो आपने किसी प्रकार की गलती अपनी Coding में की है. अगर आपको कोई एरर नजर आता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए हम आपका एरन जरूर Clear करेंगे.
अगर आप हमारे द्वारा अपनी जॉब वेबसाइट Setup करवाना चाहते हैं तो Right Side पर दिए गए व्हाट्सएप आइकन पर क्लिक करके हमें Contact कर सकते हैं
its not working properly
i think you have some problem in copy paste the code. for more information contact on WhatsApp.